नई दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के वार्षिक सत्र में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने भारत पर निशाना साधा. इसके बाद नेताओं को करारा जवाब देने की भारत के युवा राजनयिकों की परंपरा को जारी रखते हुए भारत ने राइट टू रिप्लाई के तहत तुरंत उनके बयानों का जवाब दिया.
भारत की तरफ से ये जवाब संयुक्त राष्ट्र में देश की फर्स्ट सेक्रेटरी स्नेहा दुबे ने कहा - "पाकिस्तानी पीएम ने भारत के आंतरिक मामलों को दुनिया के मंच पर लाने और झूठ फैलाकर भारत की छवि खराब करने की कोशिश की है. पाकिस्तान वह मुल्क है जहां आतंकी स्वतंत्र रहते हैं. अपने पड़ोसियों को परेशान करने के लिए पीछे से आतंकवाद प्रायोजित करता है. पाकिस्तान वास्तव में आग लगाने वाला है, लेकिन वह खुद को अग्निशामक के रूप में देखता है."
UN में भारत की स्नेहा ने IMRAN को दिया करारा जवाब, देखे विडियो
दूबे ने शुक्रवार को यूएनजीए हॉल में पूरी मजबूती से भारत का पक्ष रखा, जोकि पिछले कुछ वर्षों में युवा भारतीय राजनयिकों द्वारा पाकिस्तानी नेताओं के जम्मू-कश्मीर और भारत के अन्य आंतरिक मामलों पर उनकी टिप्पणी का जोरदार जवाब देने की परंपरा को आगे बढ़ाता है.