ओडिशा: कटक जिले में महानदी में फंसे एक हाथी को बचाने के अभियान को कवर करने के दौरान एक पत्रकार की मौत हो गई। मुंडली के पास महानदी में एक हाथी फंसा हुआ था। उसे बचाने के लिए ओडिशा आपदा त्वरित प्रतिक्रिया बल (ओडीआरएएफ) की ओर से कोशिश की जा रही थी। पत्रकार अरिंदम दास और फोटोपत्रकार प्रभात भी इस बचाव अभियान में शामिल हुए थे। ओडीआरएएफ की टीम और पत्रकार जिस नाव पर थे वह अभियान के दौरान पलट गई।
अरिंदम और अन्य लोगों को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के डॉक्टर बी मोहराणा ने बताया कि अरिंदम दास को जब तक अस्पताल लाया गया था तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। फोटो पत्रकार प्रभात और ओडीआरएएफ के एक सदस्य का फिलहाल आईसीयू में इलाज चल रहा है। इसके अलावा ओडीआरएएफ के तीन और कर्मचारियों का अस्पताल में ही इलाज चल रहा है।