नरेंद्र मोदी ने दिया बड़ा बयान, कहा – युवा भारत की युवा पीढ़ी के लिये कुछ भी असंभव नहीं, जयपुर महाखेल में PM मोदी ने बढ़ाया हौसला Featured

बोलता गांव डेस्क।।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत के युवाओं के लिए कुछ भी असंभव नहीं है और हर लक्ष्य तब आसान हो जाता है जब उन्हें सामर्थ्य, स्वाभिमान, स्वावलंबन, सुविधाओं और संसाधनों की ताकत का अहसास होता है। मोदी ने कहा कि ‘‘मैं जानता हूं युवा भारत की युवा पीढ़ी के लिये कुछ भी असंभव नहीं है। युवाओं को जब सामर्थ्य,स्वाभिमान, स्वावलंबन, सुविधा और संसाधन की शक्ति मिलती है तो हर लक्ष्य आसान हो जाता है।’’

 

उन्होंने कहा कि आज का युवा अपनी बहु-प्रतिभाशाली और बहु-आयामी क्षमताओं के कारण सिर्फ एक क्षेत्र तक सीमित नहीं रहना चाहता है। उन्होंने कहा, ‘‘देश के इस रवैये की झलक इस बार के बजट में भी दिखाई दे रही है। इस बार देश के बजट में खेल विभाग को करीब 2500 करोड़ का बजट मिला है जबकि 2014 से पहले खेल विभाग का बजट 800-850 करोड़ रुपये के आसपास ही रह जाता था।’’ उन्होंने कहा ‘‘2014 के मुकाबले देश के खेल विभाग के बजट में लगभग तीन गुना बढोत्तरी हुई है। इस बार अकेले खेलो इंडिया अभियान के लिये ही एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा बजट दिया है।’’

 

मोदी रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ‘जयपुर महाखेल’ के प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे।जयपुर ग्रामीण से लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा ‘जयपुर महाखेल’ (मेगा स्पोर्ट) का आयोजन किया जा रहा है।प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम युवाओं को खेलों में अपना करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। टॉप्स (टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम) जैसी पहल युवाओं को प्रमुख खेल आयोजनों की तैयारी में लाभान्वित कर रही है। देश का खेल बजट 2014 से लगभग तीन गुना बढ़ गया है।’

 

उन्होंने कहा, ‘‘पहले देश के युवाओं में खेल का जज्बा तो होता था.. प्रतिभा भी होती थी.. लेकिन अक्सर संसाधन और सरकारी सहयोग की कमी हर बार आड़े आ जाती थी.. अब हमारे खिलाडियों की इस चुनौती का भी समाधान किया जा रहा है।’’उन्होंने ‘‘जयपुर महाखेल का उदाहरण देते हुए कहा कि जयपुर मे यह आयोजन बीते पांच-छह वर्षो से चल रहा है ऐसे ही देश के कोने कोने में भाजपा के सांसद अपने अपने क्षेत्रों में खेल महाकुंभों का आयोजन करवा रहे है। इन आंकड़ों खेल महाकुंभ में हजारों युवा.. हजारों प्रतिभावान खिलाड़ी अलग अलग खेलों में भाग ले रहे है। ’’

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed