छत्तीसगढ़ में डेंगू बुखार एक नई मुसीबत लेकर आया है। रायपुर शहर में तो डेंगू अब जानलेवा हो चला है। पिछले दिनों समता कॉलोनी निवासी एक 43 वर्षीय महिला की डेंगू से मौत हो गई। उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था। रायपुर में पिछले 20 दिनों के अंदर अब तक तीन मरीजों की मौत हो चुकी है।
रायपुर जिले में अभी तक तीन मरीजों की डेंगू से मौत हो चुकी है। 19 दिन पहले अभनपुर के एक युवक और रायपुर की एक 13 वर्षीय लड़की की डेंगू से मौत हुई थी। प्रदेश भर में डेंगू के 375 मामले सामने आए हैं। उनमें 313 अकेले रायपुर में ही हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने अभियान चलाने के निर्देश दिए
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी रायपुर में डेंगू के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है। उन्होंने इसके लिए एक अभियान चलाने का निर्देश दिया है। मच्छरों के लार्वा को नष्ट करने के लिए पानी को इकट्ठा होने से रोकना होगा। इसके लिए सभी नागरिकों के सहयोग की भी जरूरत होगी।
लोगों को जागरूक करने में जुटा स्वास्थ्य विभाग
हालांकि स्वास्थ्य विभाग और निगम के अधिकारियों का दावा है कि लगातार सफाई के साथ एंटी लार्वा छिड़काव की दिशा में काम किया जा रहा है. इन इलाकों में घर घर जाकर अपील की जा रही है कि वे कूलर का पानी साफ करें, अपने आसपास पानी जमा न होने दें. जोन वाईज शिविर लगाए जा रहे हैं. जबकि प्रभावित इलाके के लोग निगम पर उदासीनता के आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि जो नगर निगम चला रहे हैं वो बड़े चेहरे पूछने तक नहीं आ रहे हैं.