बोलता गांव डेस्क।।
भानुप्रतापपुर उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे. शासकीय पीजी कॉलेज कांकेर में सभी उम्मीदवारों के एजेंट की मौजूदगी में मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. डाक मतपत्रों की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी आगे चल रही है.
मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं, जिनमें 19 राउंड में गिनती पूरी होगी. भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सात उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ब्रम्हानंद नेताम, कांग्रेस की सावित्री मण्डावी, गोंडवाना गणतंत्र पाटी के घनश्याम जुर्री, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के डायमंड नेताम, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के शिवलाल पुड़ो, निर्दलीय उम्मीदवार अकबर राम कोर्राम और दिनेश कुमार कल्लो का नाम शामिल है.
19 राउंड में पूरी होगी मतगणना
मतगणना कांकेर के भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है. मतों की गिनती के लिए गणना हॉल में 14 टेबल लगाए गए हैं. 19 राउंड में मतगणना संपन्न होगी. प्रत्येक मतगणना टेबल के पास बेरीकेडिंग के बाहर गणना एजेंट के बैठने की व्यवस्था है. उन्हें एक टेबल से दूसरे टेबल में आने-जाने की अनुमति नहीं है. केवल अभ्यर्थी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता बेरीकेडिंग के बाहर से ही एक टेबल से दूसरे टेबल पर आना-जाना कर सकेंगे.
भानुप्रतापपुर में 72 फीसदी हुआ था मतदाता
कांकेर जिले की भानुप्रतापपुर सीट पर पांच दिसंबर को हुए मतदान में 72 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले थे. छत्तीसगढ़ का कांकेर जिला माओवाद से प्रभावित है. यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. पहले इस सीट पर कांग्रेस से मनोज सिंह मंडावी विधायक थे. उनका बीते अक्टूबर माह में निधन हो गया था.