बोलता गांव डेस्क।।
छत्तीसगढ़ में अग्निवीर भर्ती रैली 01 दिसंबर को आयोजित होने जा रही है. इस रैली में 43 हजार से अधिक युवा भाग ले रहे हैं. रायपुर समेत पूरे राज्य भर के 43 हजार से ज्यादा युवाओं के ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं. भर्ती रैली का आयोजन पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम दुर्ग में 01 से 13 दिसंबर तक किया जाएगा.
भर्ती के दौरान हर दिन 5 हजार युवाओं की परीक्षा ली जाएगी. इसके नतीजे 24 घंटे के भीतर जारी कर दिए जाएंगे. रैली के बाद युवाओं को 8 चरणों से गुजरना होगा. सभी चरणों में सफल होने के बाद ही उनकी उम्मीदवारी सेना के लिए होगी.
पहले चरण की भर्ती परीक्षा में युवाओं के लिए दौड़ आयोजित होगी. इसमें पास होने वाले युवाओं का ही फिजिकल टेस्ट होगा. भर्ती रैली में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी. रैली में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के पास अनिवार्य रूप से प्रवेश पत्र होना चाहिए. बिना एडमिट कार्ड के युवाओं को रैली में शामिल होने नहीं दिया जाएगा.
इसके अलावा उम्मीदवारों के आधार लाइसेंस रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट समेत अन्य दस्तावेज का वेरिफिकेशन किया जाएगा. जिस तरह से छत्तीसगढ़ के तमाम जिलों से युवाओं ने अग्निवीर भर्ती योजना में अपनी रुचि दिखाई है इससे साफ जाहिर होता है कि प्रदेश के युवा सेना में भर्ती होकर अपना योगदान देना चाहते हैं.