बलरामपुर रामानुजगंज से उज्जवल तिवारी कि रिपोर्ट
बलरामपुर: जहां एक तरफ सरकार बुलेट ट्रेन चलाने कि बात कह रही है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत कि सड़कों का हाल बेहाल है अगर कोई बिमार हो जाए तो न ही यहां एंबुलेंस पहुंच सकती है न ही कोई वाहन बलरामपुर जिले के विकासखंड वाड्रफनगर के ग्राम सरना के बंगाली पारा में एक बुजुर्ग महिला को लकवा बीमारी होने पर परिजनों ने तत्काल 108 की मदद मांगी थी 108 एंबुलेंस गांव तक पहुंच तो गई, लेकिन बंगाली पारा में सड़क की खराब स्थिति को देख मरीज के घर तक नहीं पहुंच सकी। परिजनों ने किसी तरह खाट में लेटा कर लगभग 1 किलोमीटर की दूरी तय कर 108 एंबुलेंस वाहन तक पहुंचाया। तब जाकर बुजुर्ग महिला को एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल वाड्रफनगर लाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है।
कीचड़ भरी सड़क होने से राहगीरों को आने जाने से हो रही है परेशानी-
सरना ग्राम पंचायत के बंगाली पारा में सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि वाहन चलाना तो दूर लोग पैदल आना जाना बहुत मुश्किल से कर कर पा रहे हैं। आने जाने वाले ग्रामवासी इस सड़क पर पैदल भी नहीं चल सकते हैं। बारिश होने की वजह से सड़क की स्थिति और भी खराब हो गई है।
तबीयत खराब हो गई तो इलाज के लिए ले जाने में होती है परेशानी-
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में अगर किसी की तबीयत खराब होती है तो इलाज के लिए या तो रघुनाथ नगर या वाड्रफनगर ले जाया जाता है। लेकिन बरसात में सड़क की ऐसी दुर्दशा हो गई है कि यहां तक कोई भी वाहन नहीं पहुंच पाता है और खस्ताहाल सड़क के चलते ग्राम वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।