बोलता गांव डेस्क।।
देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट आज आएगा। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। वहीं 6 राज्यों में महाराष्ट्र में अंधेरी पूर्व सीट, तेलंगाना में मुनुगोड, बिहार में गोपालगंज और मोकामा, हरियाणा में आदमपुर, उत्तर प्रदेश में गोला गोकर्णनाथ और ओडिशा में धामनगर में हुए उपचुनाव के परिणाम आज आएंगे। बता दें कि चुनाव में बीजेपी की सीधी टक्कर क्षेत्रिय पार्टियों से हैं।
Counting for #MunugoduBypoll to take place today. Outside visuals from godown of Food Corporation of India in Nalgonda, Telangana where the counting of votes is set to take place. pic.twitter.com/uelaZDFVsB
— ANI (@ANI) November 6, 2022