बोलता गांव डेस्क।।
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के साथ ही स्वाइन फ्लू ने भी स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। इसी कड़ी में प्रदेश में स्वाइन फ्लू के 5 नए मरीज मिले है। कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 36 हुई है। बता दें कि प्रदेश में स्वाइन फ्लू के 18 एक्टिव केस है।
साथ ही यह भी बता दे कि बीते रविवार की रात को छत्तीसगढ़ के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रही एक 4 साल की बच्ची की मौत हो गई है। जिसके बाद स्वाइन प्लू के मामले में लगातार वृद्धि हो रही है। बालोद जिले में 3 साल का बच्चा भी स्वाइन फ्लू से संक्रमित हो गया है।