पढ़ाई के साथ-साथ काम करती है ये पाकिस्तानी लड़की, फीस के लिए खाना डिलिवर कर कमाती है पैसे Featured

बोलता गांव डेस्क।।IMG 20220801 174924

कहते हैं कि गरीबी इंसान को कुछ भी करने पर मजबूर कर देती है. लोग पैसे कमाने का हर तरीका खोजते हैं. कई बुरे रास्ते पर चले जाते हैं तो कई कड़ी मेहनत कर के ईमानदारी से पैसे कमाते हैं. आज हम पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की एक महिला (Pakistani woman deliver food on scooty) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने गरीबी के बावजूद गलत रास्ता नहीं चुना. सोशल मीडिया पर उसकी जमकर तारीफ हो रही है.

 

यूनिलीवर कंपनी में ग्लोबल मार्केटिंग मैनेजर के पद पर काम करने वाली फिजा इजाज (Fizza Ijaz) ने हाल ही में अपने लिंक्डइन पर एक पोस्ट शेयर कर पाकिस्तानी लड़की मीराब (Meerab) के बारे में बताया. फिजा ने बताया कि कैसे मीराब पढ़ाई के साथ नौकरी (Girl deliver food to earn money for college fees) भी कर रही है और अपनी पढ़ाई की फीस के लिए पैसे जुटा रही है.

 

स्कूटी से खाना किया डिलिवर फिजा ने पोस्ट में लिखा- "आज मैंने लाहोर के केएफसी से खाना ऑर्डर किया और फिर कुछ देर बाद एक महिला ने कॉल कर मुझसे कहा कि वो डिलिवरी एजेंट बोल रही है. मैं, ये जानकर कि डिलिवरी पार्टनर एक महिला है, इतनी खुश हो गई कि मैं और मेरी सहेलियां गेट पर खड़े होकर उसका इंतजार करने लगीं. जब वो आई तो हमने उससे करीब 10 मिनट बात किया और उसके पैशन, काम और बाइक राइडिंग स्किल के बारे में जाना."

 

अपना फैशन ब्रांड शुरू करना चाहती है महिला

 फिजा ने बताया कि उस महिला का नाम मीराब था और वो लाहोर के योहानाबाद की रहने वाली थी. वो फैशन डिजाइनिंग में अंडरग्रैजुएट डिग्री की पढ़ाई कर रही है और अपनी फीस भरने के लिए केएफसी राइडर के तौर पर नाइट ड्यूटी करती है. उसने बताया कि अगले 3 सालों तक, जब तक वो ग्रैजुएट नहीं हो जाती, तब तक वो नौकरी करेगी. उसके बाद वो अपना फैशन ब्रांड शुरू करना चाहती है. फिजा ने कहा कि उनकी चाहता है कि और भी पाकिस्तानी लड़कियां अपने दिल की सुनकर ऐसा काम करें. इसके बाद फिजा ने ये भी बताया कि उसकी फीस एक फाउंडेशन उठा रही है मगर उसके बावजूद भी उसे अपने असाइनमेंट्स और मां के इलाज के खर्च के लिए रुपयों की जरूरत है.

 

 

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed