छत्तीसगढ़ में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। सरगुजा व बिलासपुर संभाग में हाथी लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। अब दुर्ग संभाग के बालोद जिले में में 24 हाथियों का दल पहुंच गया है। हाथियों ने रविवार की रात बालोद वन परिक्षेत्र के तालगांव में उत्पात मचाया। एक घर को तोड़ने के साथ नुकसान पहुंचाया है। घर के लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। हाथियों का दल अभी कलेक्टोरेट कार्यालय से महज 2 किमी की दूरी पर मौजूद है। वन विभाग ने 10 से ज्यादा गांवों में मुनादी कराई है। हाथियों की मौजूदगी वाले स्थानों से दूर रहने कहा गया है। वन कर्मचारी हाथियों की निगरानी में लगे हैं।छत्तीसगढ़ में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। सरगुजा व बिलासपुर संभाग में हाथी लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। अब दुर्ग संभाग के बालोद जिले में में 24 हाथियों का दल पहुंच गया है। हाथियों ने रविवार की रात बालोद वन परिक्षेत्र के तालगांव में उत्पात मचाया। एक घर को तोड़ने के साथ नुकसान पहुंचाया है। घर के लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। हाथियों का दल अभी कलेक्टोरेट कार्यालय से महज 2 किमी की दूरी पर मौजूद है। वन विभाग ने 10 से ज्यादा गांवों में मुनादी कराई है। हाथियों की मौजूदगी वाले स्थानों से दूर रहने कहा गया है। वन कर्मचारी हाथियों की निगरानी में लगे हैं।
डीएफओ आयुष जैन ने बताया कि बालोद जिले में हाथियों ने डेरा डाला हुआ है। बालोद वन परिक्षेत्र में चंदा हाथियों का दल विचरण कर रहा है, जिसमें 24 हाथी हैं। हाथियों ने तालगांव के रहने वाले राधेलाल का कच्चा मकान तोड़ दिया। हाथियों की वजह से गांवों में दहशत है। वन विभाग के कर्मचारियों रात-दिन निगरानी में लगे हुए हैं। नर्रा, धरमपुरा तालगांव, रानीमाई मंदिर, नहरडेरा, साल्हेटोला, मटिया, सेमरकोना, अंधियाटोला, देवारभाट में हाथियों की उपस्थिति को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। ग्रामीणों को स्कूलों में शिफ्ट किया गया है। साथ ही अलर्ट रहने भी कहा गया है। इधर हाथियों के अचानक गांवों में आने से लोग दहशत में आ गए हैं। एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें हाथियों को देख कर लोग बिजली के टावर पर चढ़ गए।
<iframe src="https://www.facebook.com/plugins/video.php?height=476&href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2Fboltagaon%2Fvideos%2F1230493104380599%2F&show_text=false&width=261&t=0" width="261" height="476" style="border:none;overflow:hidden" scrolling="no" frameborder="0" allowfullscreen="true" allow="autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share" allowFullScreen="true"></iframe>