बोलता गांव डेस्क।।
भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18257 नए केस सामने आए हैं। जबकि कोरोना की चपेट में आने से 42 संक्रमितों की मौत हो गई।
इस बीच अच्छी बात यह है कि इस दौरान 14553 लोगों ने इस बीमारी को मात देने में सफलता हासिल की है। आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय मरीजों की संख्या अब बढ़कर 1,28,690 हो गई है, जिसने निश्चित तौर पर टेंशन बढ़ा दी है। देश में कोविड-19 के एक दिन में 18,257 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,36,22,651 हुई है, जबकि 42 और संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5,25,428 पहुंच गई है।