बोलता गांव डेस्क।।
भारत में ओमिक्रॉन का Omicron’s new sub-variant BA.2.75 found in India नया सब वेरिएंट BA.2.75 मिला है। इस बात की जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दी है।
WHO के महानिदेशक टेडरोस अधानोम घेब्रेएसस ने कहा, ‘बीते दो हफ्तों के दौरान दुनियाभर में मिलने वाले मामले करीब 30 फीसदी बढ़ गए हैं। WHO के 6 में से 4 उप क्षेत्रों में बीते सप्ताह में मरीज बढ़े हैं।’
उन्होंने कहा, ‘यूरोप और अमेरिका में BA.4 और BA.5 की लहर है। भारत जैसे देशों में BA.2.75 की नई लाइनेज भी मिली है, जिसे हम देख रहे हैं।’
WHO की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने भी BA.2.75 के बारे में जानकारी दी है। ट्विटर पर पोस्ट एक वीडियो में उन्होंने बताया कि BA.2.75 ‘पहले भारत में पाया गया था, इसके बाद 10 अन्य देशों से मिला।’
उन्होंने बताया कि सब वेरिएंट का विश्लेषण करने के लिए अभी भी बहुत सीमित सीक्वेंस मौजूद हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने इंतजार करना और देखना होगा।’
स्वामीनाथन ने बताया कि WHO इसे ट्रैक कर रहा है और WHO टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप दुनियाभर से मिल रहे डेटा को लगातार देख रहा है।