बोलता गांव डेस्क।।
राजधानी में आए दिन लूटपाट, चाकूबाजी जैसे कई अपराधिक घटना सामने आ रहे है। लगातार अपराधी पुलिस को चुनौती दे रहे है। रायपुर में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए राजधानी पुलिस ने गुंडा बदमाशों की सूची जारी की है।
शहर के 8 थानों के 18 नए गुंडा बदमाशों को सूची में शामिल किया गया है। वहीं 18 पुराने सुधरे चके बदमाशों के नाम को हटा दिया गया है। पुलिस के मुताबिक अलग-अलग थाना की पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है।
बार बार चेतावनी के बाद भी अपराधिक कृत्य नहीं छोड़ने वाले 18 नए गुंडा बदमाशों की सूची जारी की है। जिसमें खमतराई थाना में 02, कोतवाली में 04, गोलबाजार में 2, माना में 01, गुढ़ियारी में 05, नेवरा में 02, पुरानी बस्ती 02 नाम जोड़े गए है।