बोलता गांव डेस्क।।
मशहूर रियलिटी टीवी शो रोडीज की एक्स कंटेस्टेंट और मूलतः गीदम के रहने वाली निहारिका तिवारी को उदयपुर के कन्हैया लाल की तरह गला काटने की धमकियां मिल रही है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने निहारिका तिवारी को सोशल मीडिया में मैसेज कर जान से मारने की धमकी दी है। किसी ने कहा कि तू उल्टी गिनती शुरू कर, अब तेरी बारी है। तो किसी ने अश्लील कमेंट कर नेपोटिज्म फैलाने का आरोप लगा दिया है।
दरअसल, निहारिका ने एक वीडियो पोस्ट कर उदयपुर की घटना की निंदा की थी। जिसके बाद से उन्हें इस तरह की धमकियां मिलनी शुरू हो गई है। हालांकि, कई यूजर्स ने निहारिका का समर्थन भी किया। निहारिका तिवारी गीदम की रहने वाली हैं। फिलहाल अभी शूटिंग के लिए वे इंडोनेशिया में हैं।
निहारिका ने भास्कर से फोन पर बातचीत कर उन्हें मिल रहीं धमकियों के बारे में बताया। निहारिका ने कहा कि बहुत कम सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर होते हैं जो इस तरह के मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखते हैं। उदयपुर की घटना निंदनीय थी। इसलिए मैंने सोशल मीडिया में अपनी बात रखी। मैंने कुछ गलत नहीं कहा। मैं नूपुर शर्मा का पक्ष नहीं ली, सिर्फ दर्जी कन्हैया लाल की जिस तरह से हत्या कि गई है उसका विरोध किया है।
इस वीडियो के कारण मिली धमकी
निहारिका ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया में अपना एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि खुलेआम मर्डर हो रहा है। हमारे प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकियां दी जा रही है, क्या यह सही है? हम हिंदू भगवान शिव का नाम लेकर किसी का गला नहीं काटते। यह कभी सुनने को नहीं मिला किसी हिंदू ने शिवजी के लिए किसी का मर्डर कर दिया हो। हमारे शिवलिंग का मजाक उड़ेगा तो हमें भी गुस्सा आएगा। नूपुर को सस्पेंड कर दिया गया, लेकिन उनका अब क्या जिन्होंने हमारे शिवजी को लेकर गलत बोला।