बोलता गांव डेस्क।।
नेशनल डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अयोध्या में रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री अयोध्या को बड़ी सौगात दी है। यहां पीएम मोदी 8 किमी लंबा रोड शो किया। उसके बाद पीएम यहां महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का इनॉगरेशन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने 6 अमृत भारत और 2 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
बता दें पीएम यहां महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय अयोध्या धाम एयरपोर्ट का भी उद्घाटन करेंगे। साथ ही आपको बता दें दोनों जगहों को रामकथा थीम पर सजाया गया है। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के इनॉगरेशन के मौके पर सीएम योगी भी मौजूद रहे।