इधर उद्वव ने शिंदे को किया शिवसेना से बाहर, उधर शिंदे बागी विधायकों को लाने गोवा चले, कल से शुरू होगी अग्निपरीक्षा… Featured

बोलता गांव डेस्क।।IMG 20220702 132310

महाराष्ट्र की राजनीति में भले ही महा विकास अघाड़ी सरकार के जाने के बाद एकनाथ शिंदे की अगुवाई में नई सरकार बन गई है, लेकिन नई सरकार को अभी विधानसभा में विश्वास मत हासिल करना है, ऐसे में राजनीति की बिसात पर चालें चली जा रही हैं. एक तरफ शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को पार्टी से बाहर कर दिया है, तो वहीं दूसरी ओर शिंदे गोवा में ठहरे शिवसेना के बागी विधायकों को मुंबई लाने के लिए रवाना हो गए हैं.

 

एकनाथ शिंदे सरकार की अग्नि परीक्षा 3 जुलाई से शुरू होगी, जब महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र शुरू होगा. दो दिन चलने वाले विशेष सत्र में पहले दिन स्पीकर का चुनाव होना है, उसके अगले दिन शिंदे अपनी सरकार के लिए सदन का विश्वास मत हासिल करेंगे. फिलहाल, तमाम गणित एकनाथ शिंदे और भाजपा के पक्ष में नजर आ रहे हैं, लेकिन इसमें कोई ऊपर-नीचे न हो इसके लिए शिंदे ही दौड़-धूप कर रहे हैं.

 

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का पहला काम है कि विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान उनके तमाम साथी सदन में मौजूद रहें, इसके लिए वे सूरत से गुवाहाटी होते हुए गोवा पहुंचे विधायकों को लाने के लिए रवाना हो गए हैं. बताया गया है कि गोवा में रुके शिंदे गुट के सभी 50 विधायक दोपहर 2 बजे विशेष चार्टर विमानों से मुंबई के लिए निकलेंगे. मुंबई में लाए जाने के बाद इन तमाम विधायकों को कड़ी सुरक्षा के बीच होटल ट्राइडेंट या ताज प्रेसिडेंट में ठहराए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं.

 

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15

MP info RSS Feed