बोलता गांव डेस्क।।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी( CMHO) दुर्ग ने 88 अलग-अलग पदों के लिए भर्ती निकाली है। जो युवा हेल्थ सेक्टर में नौकरी करना चाहते हैं वे अपनी योग्यता के मुताबिक पद पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अब कुछ दिन ही बचे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 30 जून 2022 शाम 5.30 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
सीएमएचओ कार्यालय दुर्ग से मिली जानकारी के मुताबिक, विभाग ने शासन के निर्देशानुसार ड्रेसर ग्रेड 1 के 13, ड्रेसर ग्रेड 2 के 6 पद, ओपीडी अटेंडेंट के 5, भृत्य चतुर्थ श्रेणी 8, भृत्य वार्ड बॉय 11, आया के 26 पद, स्वीपर के 11 और चौकीदार के 8 पदों सहित कुल 88 पदों के लिए भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट से अपना आवेदन भेज सकते हैं। अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन करने वाले के पास छत्तीसगढ़ राज्य का निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। साथ ही दुर्ग जिले के निवासियों को वरीयता दी जाएगी।
35 वर्ष से अधिक उम्र के लोग नहीं कर सकेंगे आवेदन
जारी निर्देश के मुताबिक अवेदन करने वाले की उम्र 1 जनवरी 2022 की स्थिति में कम से कम 18 और अधिक से अधिक 35 वर्ष होनी चाहिए। एसटी, एससी और ओबीसी केटेगरी के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट और महिला वर्ग के लिए 10 वर्ष की छूट है। यानि की 45 वर्ष की उम्र तक की महिलाएं आवेदन करने के लिए मान्य होंगी।
8वीं पास बेरोजगार भी कर सकते आवेदन
स्वास्थ्य विभाग ने अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की है। जारी सूचना के मुताबिक ड्रेसर ग्रेड 1 पद के लिए 12वीं विज्ञान वर्ग से पास होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास आर्थोपैडिक कम ड्रेसर का पैरामेडिकल प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसी तरह ड्रेसर ग्रेड 2 पद के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा ओपीडी अटेंडेंट, भृत्य चतुर्थ श्रेणी, भृत्य वार्ड ब्वाय, आया, स्वीपर और चौकीदार पद के लिए 8वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
मिलेगा आकर्षक वेतन
इन पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को राज्य सरकार द्वारा आकर्षक वेतन दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने ड्रेसर ग्रेड 1 के लिए 19500 से 62000 रुपए, ड्रेसर ग्रेड 2 के लिए 18000 से 56900 रुपए वेतनमान निर्धारित किया है। इसी तरह ओपीडी अटेंडेंट, भृत्य चतुर्थ श्रेणी, भृत्य वार्ड बॉय, आया, स्वीपर और चौकीदार के पद के लिए 15600-49400 रुपए का वेतनमान निर्धारित किया गया है।
यहां से प्राप्त करें अधिक जानकारी
इच्छुक अभ्यर्थियों को भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी चाहिए तो वह कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग जाकर वहां लगे सूचना पटल में पढ़ सकते हैं। या फिर विभाग की निर्धारित वेबसाइट https://durg.gov.in/notice_category/recruitment/ में जाकर जानकारी ले सकते हैं।