बोलता गांव डेस्क।।
कार्यालय आदिवासी विकास विभाग जिला बलौदाबाजार-भाटापारा छ.ग. के तहत कसडोल विकासखंड में स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सोनाखान में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए अस्थायी रूप से हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम, सी.बी.एस.ई. पैटर्न प र शाला संचालन हेतु निर्धारित मानदेय पर अतिथि शिक्षक पी.जी.टी./टी.जी.टी. एवं अन्य पदो पर भर्ती हेतु निर्धारित आवेदन प्रारूप में आमंत्रित किया जा रहा है।
अतः रिक्त पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक छत्तीसगढ़ के मूल निवासी आवेदकों से आवेदन पत्र, कार्यालय आदिवासी विकास विभाग जिला बलौदाबाजार -भाटापारा छ.ग. के पते पर 10 जून 2022 को कार्यालयीन समय तक ऑफलाईन आवेदन कक्ष क्रमांक 86 में आवेदक स्वयं उपस्थित होकर/स्पीड पोस्ट के माध्यम से एंव कार्यालय के ई-मेल आई डी एसीटीबलौदाबाजार 11एड डी रेट जीमेल डॉट कम आमंत्रित किया जा रहा है।
विज्ञापन की विस्तृत जानकारी हेतु जिलें की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट बलौदाबाजार डॉट जीओवी डॉट अथवा कार्यालयीन सूचना पटल का अवलोकन कर सकते है।