एक नज़र छत्तीसगढ़ के आत्मनिर्भर महिलाओं पर: देखिए एक आदिवासी युवती के सफल मुकाम तक पहुंचने की कहानी Featured

बोलता गांव डेस्क।।IMG 20220527 214630

छत्तीसगढ़ के आदिवासी अंचल से आई एक ग्रामीण युवती ने अपने टेलेन्ट से इंटरनेट पर काम करने के मामले में हंगामा मचा दिया है। गरियाबंद जिले के एक छोटे से आदिवासी गांव कोरासी की बहुत गरीब घर से ताल्लुक रखने वाली मुकेश्वरी ध्रुव ने यह करिश्मा कर दिखाया है। 25 साल की यह आदिवासी युवती महज 12वीं पास होने के बावजूद अपने हौसले से आईटी के जानकारों को भी मात दे रही है। अपनी मेहनत, लगन और कठोर परिश्रम से उसने यह साबित कर दिया कि सीखने के लिए किसी बड़े संस्थान से आईआईटी व अन्य डिग्री हासिल करना जरूरी नहीं है लगन हो तो किसी भी प्लेटफार्म पर किसी भी विषय पर विशेषज्ञता हासिल की जा सकती है।

 

मुकेश्वरी ने जनता से रिश्ता को बताया कि: 

 

मैं जब गांव से निकल कर इस शहर में आई तो यहां के मकान को सर उठाकर देखने में डर लगता था यहां की सीढ़ियां बहुत ऊंची लगती थी पर .. पर अब सबकुछ मेरे पहुंच में है हां थोड़ा वक्त लगा लेकिन असंभव नहीं है ये पहले दिन ही सोच था। मुकेश्वरी ने यह साबित कर दिया कि गांव से आए हुए युवक-युवती के लिए अब यह पैमाना नहीं है कि आपने कंप्यूटर सीखा है या कंप्यूटर का कोई कोर्स किया है या नहीं।

 

वह आईआईटी या कंप्यूटर रिलेटेड कोई कोर्स किया है या नहीं। मुकेश्वरी की मेहनत, लगन और ईमानदारी ने यह साबित कर दिया कि अगर इंसान चाहे तो वह कुछ भी कर सकता है। आज मुकेश्वरी जिस मुकाम पर है और जिस आत्मविश्वास के साथ वह अपने सपने को साकार कर रही है उससे यह साबित होता है कि वह हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकती है। जनता से रिश्ता न्यूज़ वेबसाइट में मुकेश्वरी ने अपने करियर की शुरुआत व्हाट्सएप में लिंक शेयर करने से की थी।

 

लिंक शेयर करते करते मुकेश्वरी ने कंप्यूटर पर व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसी सोशल साइट्स पर भी जनता से रिश्ता के न्यूज़ अपलोड करने का प्रयास शुरू किया और बहुत ही कम समय में उसने इसमें भी महारत हासिल कर ली। मुकेश्वरी एक सफल आईटी एक्सपर्ट की तरह वेबसाइट में ख़बरें अपलोड करती है, खबर शेयर करती है और न्यूज़ वेबसाइट में हर प्रकार के कीवर्ड से लेकर नोटपैड में ट्रांसफर करने के अलावा खबर की पोस्टिंग और ड्राफ्टिंग भी सुचारू रूप से कर लेती है।

 

 

 

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed