एक वायरल वीडियो के जरिए पूरे देश में रातों-रात मशहूर हुए बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद शुक्रवार को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराए गए। बताया जा रहा है कि वह बीते कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थे और शुक्रवार को उन्होंने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या कि कोशिश की। नींद की गोलियां खाने के बाद उनकी हालत खराब हो गई जिसके बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आपको बता दें कि दिल्ली के मालवीय नगर में ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद पिछले साल अचानक सुर्खियों में आए थे, जब एक यू-ट्यूबर गौरव ने उनके ढाबे का वीडियो बनाया था. तब उनकी बिक्री काफी कम होती थी, लेकिन गौरव की अपील के बाद कांता प्रसाद रातो-रात स्टार बन गए थे. हालांकि, बाद में कांता प्रसाद द्वारा गौरव पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे. इस बीच लॉकडाउन लग जाने की वजह से कांता प्रसाद के काम पर काफी असर भी पड़ा था. बाबा का ढाबा के अलावा खोला गया एक और रेस्तरां इस बीच बंद हो गया था.