बोलता गांव डेस्क।।
देवभोग थाना क्षेत्र के ग्राम सिनापाली में जयराम नागेश के घर सूबह खाना बनाते बक्त आग लग गई है. परिवार के महिला सदस्य लकड़ी के चूल्हे से भोजन बना रहे थे. सिलेंडर भी मौजूद था पर महंगाई के कारण 8 सदस्यी किसान परिवार लकड़ी के चूल्हे से भोजन तैयार कर रहा था. तभी आग ने घर के कवेलू को अपने चपेट में ले लिया.
इस मामले में सरपंच बिंदिया अग्रवाल के पति सुधीर ने बताया की जयराम के घर से जुड़े मोहल्ले में 50 से भी ज्यादा कवेलू मकान है. आग पर फिलहाल काबु पा लिया गया है. इलाके में कोई फायर ब्रिगेड नहीं है. आग लगने की खबर लगते ही लोग अपने घरों का पानी बाल्टी में भर-भर कर पहुंच गए. जिससे जैसा बना आग में पानी डालना शुरू कर दिया.
देखे वीडियो....
https://twitter.com/SheikhAnjum14/status/1514130132474417153?s=20&t=sbR3wnSaXB-hllrlouK2-Q
आग बुझाने के इस अभियान में बुजुर्ग महिला बच्चे भी जुट गए थे. घण्टे भर में आग पर काबू पा लिया गया है. अनाज कपड़ा नगद व घरेलू सामान मिलाकर 3 लाख के सम्पत्ति का नुकसान हो गया है. समय रहते परिवार के सभी सदस्य घर के बाहर निकल गए थे.
ग्रामीणों के सूझ-बूझ से आग बुझा लिया गया, वरना दुर्ग जैसे दूसरा कांड का नजारा देखने को मिलता. बगैर दमकल के ग्रामीणों ने अपने संसाधन से आग बुझाने का जज्बा देख प्रसाशन भी तारीफ कर रहा है. मामले में थाना प्रभारि बसन्त बघेल ने कहा कि टीम रवाना हुई थी. जवानों ने भी ग्रामीणों के साथ मिलकर आग में काबु पा लिया है. कोई जनहानि नहीं हुई है.