मौत और मातम वाली ‘होली’: जहरीली शराब पीने ने लेली 25 लोगों की जान और कई बीमार, प्रशासनिक महकमे में कोहराम Featured

बोलता गांव डेस्क।।IMG 20220320 221521

बिहार के बांका जिले में होली के अवसर पर 25 लोगों की संदिग्ध मौत के बाद कोहराम मचा हुआ है. घटना जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों से इतर करीब छह लोग अमरपुर शहर के कई निजी क्लिनिक एवं बांका जिला से सटे भागलपुर के निजी क्लिनिक में इलाजरत हैं. अमरपुर प्रखंड के एक ही गांव के दो युवकों के आंखों की रोशनी चले जाने की भी बात सामने आ रही है, जिसे स्वजन बेहतर इलाज के लिए भागलपुर लेकर गए हैं.

 

डॉक्टर ने लिखी जहरीली शराब की बात

 

रेफरल अस्पताल के इमरजेंसी रजिस्टर अनुसार अमरपुर बाजार के रघुनंदन पोद्दार को प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर रेफर कर दिया गया है. चिकित्सक ने रजिस्टर में जहरीली शराब पीने के कारण तबीयत खराब होने का जिक्र किया है. बताते चलें कि डुमरिया के आशीष सिंह एवं गोड्डा के विश्वसखानी गांव के विजय साह को लेकर भी स्वजन रेफरल अस्पताल पहुंचे थे.

 

डॉ. विद्यासागर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया. जबकि कामदेवपुर के राजा तिवारी, ओड़ैय गांव के संजय शर्मा, अमरपुर के रघुनंदन पोद्दार एवं डुमरामा के सुमित मेहतर को बेहतर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल से भागलपुर के मायागंज रेफर कर दिया गया था.

 

हालांकि, सभी ने भागलपुर ले जाने के क्रम में ही दम तोड़ दिया. जबकि डुमरिया के राहुल सिंह एवं पवैय के राजू मंडल की भागलपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई है. घटना के बाद पुलिस के भय से अधिकांश स्वजनों ने आनन-फानन में शव का दाह संस्कार भी कर दिए जाने की खबर है. शेष शवों का बांका के चांदन नदी में ही दाह संस्कार करवा दिया गया है.

 

हर जगह चर्चा यही है कि लगभग सभी की मौत जहरीली शराब पीने से ही हुई है, लेकिन चिकित्सक एवं प्रशासनिक अधिकारी इस संबंध में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. घटना के बाद प्रशासनिक अमले में बेचैनी बढ़ गई है. वहीं, एसडीएम डॉ. प्रीति एवं एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव मौके पर पहुंचकर अमरपुर थाना अध्यक्ष के सहयोग से मामले की सघन जांच पड़ताल में जुट गए हैं.

 

क्या कहते हैं डॉक्टर

 

रेफरल अस्पताल अमरपुर में ड्यूटी पर तैनात डॉ. अशोक कुमार साह ने बताया कि अस्पताल में छह संदिग्ध मरीज आए थे, जिसमें दो की अस्पताल लाने के क्रम में ही मौत हो गई थी. जबकि चार मरीजों में उल्टी, बदन दर्द, सिर दर्द, कमजोरी आदि की शिकायत थी. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया.

 

एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की हर बिंदु पर जांच की जा रही है. जांच एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा. वहीं, घटना की गंभीरता को देखते हुए बांका डीएम सुहर्ष भगत, पुलिस कप्तान अरविंद कुमार गुप्ता ने पूर्ण पारदर्शिता के साथ जांच कर अपने वरीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को रिपोर्ट करने का आदेश दिया है.

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15

MP info RSS Feed