Infinix ने लॉन्च किया अपना ट्रिपल फोल्डिंग फोन, सैमसंग से आगे बढ़ा कदम

नई दिल्ली। Infinix ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 (MWC 2025) से कुछ दिन पहले अपना पहला ट्रिपल फोल्डिंग कॉन्सेप्ट फोन पेश किया है। नया Infinix Zero Series Mini Tri-Fold एक ट्रिपल-फोल्डिंग मैकेनिज्म के साथ डिजाइन किया गया है और इसमें डुअल हिन्जेस हैं जो वर्टिकली अपने आप में फोल्ड और अनफोल्ड होते हैं। इसमें आउटवर्ड-फोल्डिंग डिजाइन है और इसके साथ एक्सेसरीज दी गई हैं, जो यूजर्स को इस ट्राई-फोल्ड फोन को जिम इक्विपमेंट या साइकिल हैंडलबार पर अटैच करने की सुविधा देती हैं। अभी तक, Huawei का Mate XT Ultimate Design ही मार्केट में उपलब्ध एकमात्र ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन है।

Infinix का ट्राई-फोल्डिंग कॉन्सेप्ट फोन

ट्रांसियन होल्डिंग्स की सब्सिडियरी ने बीते गुरुवार को एक प्रेस रिलीज के जरिए Infinix Zero Series Mini Tri-Fold कॉन्सेप्ट डिवाइस की घोषणा की। इनफिनिक्स का कहना है कि ये ट्रिपल-स्क्रीन फोल्डेबल फोन एक स्मार्टफोन से लेकर हैंड्स-फ्री डिस्प्ले और एक कॉम्पैक्ट कैमरा तक ट्रांसफॉर्म हो सकता है। इस हैंडसेट को ट्रिपल-फोल्डिंग मैकेनिज्म और डुअल हिन्जेस के साथ डिजाइन किया गया है, जो वर्टिकली अपने आप में फोल्ड और अनफोल्ड होता है।

Infinix Zero Series Mini Tri-Fold एक 'इनोवेटिव स्ट्रैप' एक्सेसरी के साथ आएगा, जो यूजर्स को इसे जिम इक्विपमेंट पर वर्कआउट ट्रैकिंग के लिए माउंट करने या बैकपैक और कार डैशबोर्ड पर क्लिप करने की सुविधा देगा। इसे बैग स्ट्रैप पर माउंट करके या किसी सतह पर रखकर कॉम्पैक्ट कैमरा की तरह यूज किया जा सकता है।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Saturday, 01 March 2025 19:12

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 13073/15
R.O.NO.13073/15 "
RO No 13073/15
RO No 13073/15

MP info RSS Feed