टीम इंडिया में एक और DSP शामिल, मोहम्मद सिराज के बाद इस महिला क्रिकेट ने पहनी वर्दी

भारतीय पुरुष टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को तेलंगाना में DSP बनाया गया था. अब भारत की महिला टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा DSP की वर्दी में नजर आईं. दीप्त ने इंस्टाग्राम के जरिए कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह DSP की यूनिफॉर्म में दिखाई दीं. दीप्ति को DSP बनने के साथ-साथ सरकार ने इनाम के तौर पर एक बड़ी धनराशि भी दी थी.

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने दीप्ति शर्मा को पिछले साल जनवरी में डीएसपी बनाने का फैसला किया था. इसके अलावा सरकार की तरफ से दीप्ति को 3 करोड़ रुपये की रकम इनाम के तौर पर दी गई थी. दीप्ति आगरा की रहने वाली हैं. उन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक रहा. वह अपने भाई के साथ क्रिकेट खेलने जाया करती थीं. ऐसे ही धीरे-धीरे उनकी कहानी बढ़ती गई और वह भारतीय टीम में पहुंच गईं.

बताते चलें कि महज 12 साल की उम्र में दीप्ति का सिलेक्शन उत्तर प्रदेश की टीम में हो गया था. 2014 में दीप्त ने भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू कर लिया था. इसके बाद से वह टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेल रही हैं. दीप्ति टीम इंडिया की मुख्य खिलाड़ियों में शुमार हैं. उन्होंने अब तक अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम इंडिया को तमाम मुकाबले जिताए हैं.

दीप्ति शर्मा का अंतर्राष्ट्रीय करियर 

गौरतलब है कि दीप्ति भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलती हैं. 27 साल की दीप्ति शर्मा ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 5 टेस्ट, 101 वनडे और 124 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट में दीप्त ने बल्ले से 319 रन और गेंदबाजी करते हुए 20 विकेट चटका लिए हैं. इसके अलावा वनडे में उन्होंने बल्ले से 2154 रन और गेंदबाजी करते हुए 130 विकेट चटका लिए हैं. बाकी टी20 इंटरनेशनल में दीप्ति ने बैटिंग में 1086 रन और गेंदबाजी में 138 विकेट अपने नाम कर लिए हैं.

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Thursday, 30 January 2025 10:44

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15

MP info RSS Feed