AIIMS Jobs : सिर्फ देना होगा एक इंटरव्‍यू, मिल जाएगी 93,600 रुपये महीने की नौकरी

एम्स गोरखपुर ने हाल ही में कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जिनमें प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट III, प्रोजेक्ट नर्स, डेटा एंट्री ऑपरेटर सहित अन्य पद शामिल हैं। हर पद के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले एम्स गोरखपुर की आधिकारिक वेबसाइट aiimsgorakhpur.edu.in पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त करें।

किन पदों पर हो रही हैं भर्तियां?

एम्स गोरखपुर में निम्नलिखित पदों पर भर्तियां की जा रही हैं:

  • प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट III
  • प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट II
  • प्रोजेक्ट टेक्निकल सपोर्ट III
  • सीनियर प्रोजेक्ट असिस्टेंट
  • डेटा एंट्री ऑपरेटर
  • प्रोजेक्ट टेक्निकल सपोर्ट I
  • प्रोजेक्ट नर्स – I

इन पदों के लिए संबंधित विषय में डिग्री या डिप्लोमा अनिवार्य है।
आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है और 10 फरवरी 2025 तक चलेगी।

आयु सीमा

  • प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट III और II: 40 से 45 वर्ष
  • अन्य पद: 25 से 35 वर्ष

चयन प्रक्रिया

इन भर्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन सिर्फ इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा की आवश्यकता नहीं होगी।

  • शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 14 फरवरी 2025 को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
  • इंटरव्यू का आयोजन सामुदायिक एवं पारिवारिक चिकित्सा विभाग, शैक्षणिक ब्लॉक (MNC बिल्डिंग), एम्स गोरखपुर में होगा।
  • चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति तीन वर्षों के लिए की जाएगी।

सैलरी विवरण

  • प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट III: ₹93,600/माह
  • प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट II: ₹80,400/माह
  • प्रोजेक्ट टेक्निकल सपोर्ट III: ₹33,600/माह
  • सीनियर प्रोजेक्ट असिस्टेंट: ₹30,600/माह
  • डेटा एंट्री ऑपरेटर: ₹29,200/माह
  • प्रोजेक्ट टेक्निकल सपोर्ट I: ₹21,240/माह
  • प्रोजेक्ट नर्स – I: ₹21,240/माह

अगर आप इन भर्तियों में रुचि रखते हैं, तो aiimsgorakhpur.edu.in पर जाकर आवेदन करें और सभी निर्देशों का पालन करें।

https://hn24.in/?p=24815" data-a2a-title="AIIMS Jobs : सिर्फ देना होगा एक इंटरव्‍यू, मिल जाएगी 93,600 रुपये महीने की नौकरी">FacebookLinkedInWhatsAppXShare
Rate this item
(0 votes)
Last modified on Tuesday, 28 January 2025 15:06

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15

MP info RSS Feed