क्या आप भी माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 365 (Microsoft Office 365) का इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर हां तो आपको बड़ा झटका जल्द लग सकता है. कंपनी ने ये ऐलान कर दिया है Windows 10 यूजर्स से माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 365 Apps का सपोर्ट बंद कर दिया जाएगा.
कंपनी का कहना है कि अक्टूबर 14के बाद माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 365 Windows 10 में सपोर्ट नहीं करेगा. अगर आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 365 का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको अपने सिस्टम को Windows 11 में अपडेट करना पड़ेगा.
हालांकि कंपनी का कहना है कि यूजर्स अक्टूबर 14 तक इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. जो लोग भी पायरेटेड (नकल) Windows 10 का इस्तेमाल कर रहे हैं वह Windows 11 में अपडेट नहीं कर सकेंगे. जिन लोगों ने ऑरिजनल Windows 10 खरीदी है वह आसानी से Windows 11 को बिल्कुल Free में अपडेट कर सकते हैं.
हालांकि कुछ कारणों की वजह से Windows 10 यूजर्स को अपडेट में परेशानी आ सकती है. Windows 10 से Windows 11 अपडेट करने के लिए 2.0 Chip होना जरूरी है. आगर आपके सिस्टम में 2.0 Chip नहीं है तो आप Windows 10 से Windows 11 में अपडेट नहीं कर सकेंगे.
कैसे करें Windows 11 का अपडेट चेक
सबसे पहले Strat बटन पर क्लिक करें. |
इसके बाद सेटिंग्स में जाएं. |
यहां अपडेट & सिक्योरिटी (Update & Security) का विकल्प चुने. |
इसके बाद विंडोज अपडेट (Windows Update) का विकल्प चुने. |
यहां Check For Updates का ऑप्शन चुने. |