केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का सपना हर कोई देखता है. अगर आप भी सीआरपीएफ में काम करने के इच्छुक हैं और इन पदों से संबंधित योग्यता है, तो आपके लिए शानदार अवसर है. इसके लिए सीआरपीएफ ने नेशनल सेंटर फॉर एम्पोवेर्मेंट ऑफ पर्सन्स विथ डिसैबिलिटीज (NCDE) में क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. उम्मीदवार जो भी अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किए हैं, वे सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
सीआरपीएफ के इस भर्ती के लिए आज ही आवेदन कर दें, वरना यह मौका हाथ से न निकल जाए. जो भी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार (पुरुष और महिला) इन पदों के लिए अप्लाई कर रहे हैं, वे सबसे पहले नीचे दिए गए बातों को गौर से पढ़ें.
सीआरपीएफ में चयन होने पर मिलेगी सैलरी
चयनित उम्मीदवार को 44,000 रुपये मंथली सैलरी दी जाएगी. यह सैलरी कॉन्ट्रैक्चुअल पीरियड के दौरान स्थिर रहेगा. कॉन्ट्रैक्चुअल पीरियड पर नियुक्त व्यक्ति को नियमित सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले भत्ते या लाभ का योग्य नहीं माना जाएगा.
सीआरपीएफ में नौकरी पाने की आयुसीमा
सीआरपीएफ भर्ती 2025 के जरिए जो भी इन पदों के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उनकी अधिकतम आयु 55 वर्ष होनी चाहिए.
सीआरपीएफ में आवेदन करने की जरूरी योग्यता
उम्मीदवार के पास क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट के रूप में रेगुलर वर्क का अनुभव होना चाहिए. दिव्यांग व्यक्तियों के साथ कार्य करने का अनुभव आवश्यक है. उम्मीदवार भारतीय पुनर्वास परिषद (RCI) के साथ पंजीकृत होना चाहिए.
सीआरपीएफ में ऐसे मिलती है नौकरी
जो कोई भी सीआरपीएफ के इस भर्ती के आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन वॉक-इन-इंटरव्यू में परफॉर्मेंस के आधार पर होगा. इंटरव्यू के बाद मेडिकल टेस्ट भी की जाएगी.
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
CRPF Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंक
CRPF Recruitment 2025 नोटिफिकेशन
सीआरपीएफ भर्ती के लिए अन्य जानकारी
सीआरपीएफ भर्ती 2025 के वॉक-इन-इंटरव्यू के बारे में मुख्य आवश्यक विवरण इस प्रकार हैं
दिनांक: 10-01-2025
समय: 1100 बजे
स्थान: एनसीडीई, ग्रुप सेंटर, सीआरपीएफ, रंगारेड्डी, हकीमपेट, (तेलंगाना)