रायपुर। राजधानी से लगे रावांभाठा और धनेली में पिछले दो दिनों में मां और बेटी की लाश मिली है। बुधवार को जहां रायपुर-बिलासपुर रोड किनारे नाली में 14 साल की किशोरी की लाश मिली थी, वहीं गुरुवार को उसकी मां हमीदा बेगम धनेली स्थित घर में मृत पाई गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
मां-बेटी की एक ही जगह पर हत्या कर दोनों के शव को अलग-अलग फेंका गया है। हत्याकांड में किसी करीबी के हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम ने घंटों जांच की। फिलहाल पुलिस के हाथ कोई सबूत नहीं लगा है।
दरअसल, किशोरी की लाश की शिनाख्त होने पर पुलिस छानबीन में जुटी हुई थी। तभी आसपास लोग यह बताने के लिए उसके घर पहुंचे, तो दरवाजा बाहर से बंद था। ताक-झांक करने पर हमीदा बेगम अंदर औंधे मुंह पड़ी दिखाई दी। तब लोगों ने पुलिस को खबर दी।
पुलिस को मां-बेटी की हत्या किए जाने के सबूत मिले हैं। इन्हें किसने मारा और हत्या के क्या कारण थे, इसकी जांच में चल रही है। खमतराई और धरसींवा पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए आसपास के दस से अधिक लोगों से पूछताछ की। इस दौरान लोगों में कई तरह की चर्चाए होती रही।
दीवार, जमीन पर मिले खून के छींटे
पुलिस के अनुसार, रायपुर-बिलासपुर हाईवे से लगी धनेली बस्ती में सड़क किनारे पीएम आवास में 14 साल की किशोरी और उसकी मां रहती थी। यहां बिजली का कनेक्शन भी नहीं मिला। किशोरी पड़ोसियों के घर जाकर मोबाइल फोन चार्ज किया करती थी।
महिला के पति की कुछ साल पहले ही मौत हो चुकी है। जहां महिला की लाश मिली, पुलिस ने कमरे के भीतर किसी को जाने नहीं दिया। जमीन और दीवार पर खून के छींटे मिले हैं। जांच टीम के अधिकारियों ने बताया कि धारदार हथियार या भारी चीज से वारकर महिला को मारा गया होगा। बेटी की हत्या कैसे की गई इसकी जांच चल रही है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम कराया गया है।
डॉग स्क्वाड़, फोरेसिंक टीम भी पहुंची
मां-बेटी की हत्या की जानकारी मिलने पर मौके पर फोरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वाड़ भी पहुंची थी। मौके से कुछ सुराग जुटाए गए हैं। पुलिस महिला के घर आने-जाने वालों के बारे में जानकारी जुटाई रही है। मोहल्ले में इस बात की चर्चा है कि घटना के पूर्व घर पर कुछ परिचित आए थे।
किशोरी से दुष्कर्म किए जाने की भी आशंका है। आसपास कुछ छोटे-मोटे काम करके महिला अपना और अपनी बेटी का पेट पाला करती थी। आसपास के लोगों ने बताया कि महिला के कुछ रिश्तेदार यहां रहते हैं, लेकिन उनसे भी इनकी बोल-चाल नहीं थी।
दो किमी दूर फेंकी किशोरी की लाश
पुलिस का कहना है कि यह हत्याकांड 31 दिसंबर की रात को अंजाम दिया गया होगा। हत्यारे ने घटना के बाद किशोरी का शव घर से दो किमी दूर ले जाकर धनेली के पास नाली में फेंका, जो एक जनवरी को बरामद हुआ। इसके बाद अब लड़की की मां की भी लाश मिली है।