चैंपियंस ट्रॉफी मामले में ICC के सामने 3 विकल्प, क्या BCCI के सामे झुक जाएगा पाकिस्तान? Featured

चैंपियंस ट्रॉफी मामले में ICC के सामने 3 विकल्प, क्या BCCI के सामे झुक जाएगा पाकिस्तान?

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी मामले में ICC 29 नवंबर को बैठक बुलाने वाला है. जानिए इस मीटिंग में किन विषयों पर चर्चा हो सकती है?

ICC Meeting on Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के टकराव के कारण चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. एक तरफ BCCI है जो अपनी टीम को सरहद पार भेजने से इनकार कर चुका है, दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी रुख साफ कर दिया है कि वह पूरे टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में करवाना चाहता है. इसके अलावा पीसीबी हाइब्रिड मॉडल स्वीकारने को भी तैयार नहीं है. इस बीच 29 नवंबर यानी आज ICC ने बैठक बुलाई है. इस बैठक में आइए जानते हैं किन मुद्दों पर गहन चर्चा की जा सकती है?

बताते चलें कि यह वर्चुअल मीटिंग, जिसमें ICC के सभी 12 फुल मेंबर और 3 एसोसिएट सदस्य भी शामिल होंगे. वहीं आईसीसी चेयरमैन को मिलाकर वोटिंग मेंबर्स कि संख्या 16 बनती है. कयास लगाए जा रहे हैं कि मीटिंग में तीन विषयों पर चर्चा हो सकती है.

 

हाइब्रिड मॉडल

पीसीबी चाहे हाइब्रिड मॉडल को अस्वीकार करने की बात कहता आया है, लेकिन पिछले दिनों हाइब्रिड मॉडल पर चर्चाएं तेज हुई हैं. यदि हाइब्रिड मॉडल को लागू किया जाता है तो भारत के मैचों को यूएई में करवाए जाने की अटकलें हैं. हाइब्रिड मॉडल अपनाए जाने की उम्मीद बहुत अधिक है क्योंकि इससे पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छोड़नी नहीं पड़ेगी, वहीं भारत को सुरक्षा व्यवस्था का चिंतन भी नहीं करना पड़ेगा. मगर अभी कुछ साफ नहीं है, इसलिए मीटिंग में अन्य विकल्पों पर भी गौर किया जाएगा.

पाकिस्तान में हो भारत-पाक मैच!

पाकिस्तान की ओर से यह मांग की जा सकती है कि जब भी भारत-पाक मैच हो, वह पाकिस्तान में खेला जाए. इसके अलावा PCB यह भी डिमांड रख सकता है कि फाइनल भी पाकिस्तान में ही खेला जाना चाहिए. चूंकि भारतीय टीम बॉर्डर पार करने से साफ इनकार कर चुकी है, इसलिए पाकिस्तान में भारत-पाक मैच होने का विकल्प रद्द हो सकता है.

 

पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान के बाहर

पाकिस्तान किसी भी हालत में हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं करता है तो मजबूरन ICC को पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी मेजबानी वापस लेनी पड़ सकती है. ऐसे में पूरा टूर्नामेंट ही पाकिस्तान के बाहर शिफ्ट किया जा सकता है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसी नौबत आने पर श्रीलंका को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी दी जा सकती है.

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed