डोनाल्ड ट्रंप तीसरी बार व्हाइट हाउस में पहुंच सकते हैं? Featured

US Election Results 2024 Live: 'मैं आपके परिवार, भविष्य के लिए लड़ूंगा... मेरी हर सांस अमेरिका के लिए', US इलेक्शन में जीत के बाद बोले डोनाल्ड ट्रंप

US Election Results 2024 Live Updates: भारतीय समयानुसार अमेरिकी चुनाव के नतीजे 6 नवंबर 2024 को सामने आने लगे हैं. 6 नवंबर की सुबह साढ़े 10 बजे तक वोटिंग चलेगी.

Background

US Presidential Election Live: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे भारतीय समयानुसार 6 नवंबर 2024 को सामने आने लगे हैं. हालांकि, 6 नवंबर की सुबह साढ़े 10 बजे तक अमेरिका के कई राज्यों में वोटिंग होगी. अमेरिका चुनाव 2024 अनिश्चितता और ध्रुवीकरण के बीच हो रहा है. डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस पहली बार अमेरिका की महिला राष्ट्रपति बन सकती हैं. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप तीसरी बार व्हाइट हाउस में पहुंच सकते हैं. ट्रंप 2020 में चुनाव हार गए थे.

 

चुनाव से पहले का प्रचार अभियान हिंसा से भरा हुआ था. रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप दो बार हत्या के प्रयासों से बच गए, जिनमें से एक में वे घायल हो गए थे. उपराष्ट्रपति हैरिस महज तीन महीने पहले पार्टी की अप्रत्याशित उम्मीदवार बनीं. यह तब हुआ जब राष्ट्रपति जो बाइडेन ट्रंप के साथ प्रेसिडेंशियल बहस में बुरी तरह पिछड़ गए. उनकी बढ़ती उम्र उनके इरादों पर हावी हो गई.

 

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने उस 'स्वर्ण युग' की वापसी का वादा किया है जब अमेरिका महान था. वहीं हैरिस ने वादा है कि वह सौहार्द और सहयोग की एक नई शुरुआत करेंगी. हालांकि ट्रंप का रिकॉर्ड भले ही विवादास्पद रहा हो, लेकिन हैरिस को बाइडेन की छाया से उभरने के बाद केवल तीन महीनों के अभियान में खुद को अलग करने के सीमित अवसर मिले हैं. उन्हें मुद्रास्फीति और बढ़ते अवैध प्रवास के रिकॉर्ड के साथ बाइडेन प्रशासन से जुड़े सवालों का सामना करना पड़ा.

 

लगभग सभी सर्वों में दोनों उम्मीदवारों के बीच बराबरी की बात कही गई है जिससे लगता है कि इस बार मुकाबला बेहद कड़ा होने जा रहा है. सुबह 5 बजे (भारत में दोपहर 3:30 बजे) जब पहला मतदान केंद्र खुला, तब तक 186.5 मिलियन मतदाताओं में से लगभग 81 मिलियन मतदाता (लगभग 43 प्रतिशत) प्रारंभिक मतदान प्रक्रिया के माध्यम से अपने मतपत्र डाल चुके.

 

अलास्का और हवाई में आखिरी मतदान केंद्र आधी रात (भारत में बुधवार सुबह 10:30 बजे) बंद होने तक नतीजे आने की संभावना नहीं है. अगर मुकाबला कड़ा हुआ तो पोस्टल बैलेट से भी नतीजों में अंतर आ सकता है. अगर आप सोचते हैं कि अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव लोगों की ओर से सीधी वोटिंग के जरिए होता है तो ऐसा नहीं है. 

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed