कार ने पुलिसवालों को उड़ा फेंका; ड्राइवर ने कंट्रोल खोया, स्टीयरिंग लॉक हुई; 100 की स्पीड से दुकान में जा घुसी.. Featured

बोलता गांव डेस्क।। 

छिंदवाड़ा में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की हाई स्पीड से जा रही बेकाबू कार ने पुलिसवालों को उड़ा दिया। पुलिसवालों को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार कार दुकान में जा घुसी। कार की चपेट में आने से दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इनमें एक ASI और एक आरक्षक है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

देहात पुलिस ने बताया कि सोमवार देर रात को ये घटना परासिया नाका पर सर्किट हाउस के पास तिराहे पर हुई है। इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें कार बेहद तेजी से पुलिस नाका तोड़ती हुई दुकान में घुसती दिखाई दे रही है।

 

शादी से लौट रहे थे कार में सवार युवक

देहात पुलिस ने बताया कि सोमवार देर रात कुछ युवक कार (UP16 BY 6632) में सवार होकर शादी से लौट रहे थे। इसी दौरान तिराहे पर लगे चेक पाइंट पर तैनात जवान ने कार को रुकने का इशारा किया। लेकिन ड्राइवर ने कार से कंट्रोल खो दिया और स्टीयरिंग लॉक हो गई। बेकाबू कार बिना रुके दुकान में घुस गई। कार की चपेट में आने से आरक्षक हंसमुख सूर्यवंशी और वहां बैठकर रजिस्टर में नाम-पते लिख रहे ASI किशोर कुमार उईके घायल हो गए।

 

चार युवक मौके से गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

पुलिस ने कार ड्राइव कर रहे मुल्लाजी पेट्रोल पंप (छिंदवाड़ा) के पास रहने वाले नवेद (24) पुत्र नईम अहमद, शंकरनगर (छिंदवाड़ा) निवासी साजिद (34) पुत्र सफदर अली, जबलपुर के घंटाघर निवासी जफर (38) पुत्र हैदर अली और ईशानगर (छिंदवाड़ा) निवासी दानिश पुत्र नईम खान को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। CSP मोतीलाल कुशवाहा के मुताबिक, चारों युवक कुकड़ाजगत (छिंदवाड़ा) स्थित एक लॉन में आयोजित शादी समारोह से लौट रहे थे। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed