बोलता गांव डेस्क।। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होने के बाद प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज पहली फिजिकल रैली का आयोजन किया गया था, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहने वाले थे। लेकिन खराब मौसम के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिजनौर नहीं आएंगे। हालांकि साढ़े बारह बजे वह वर्चुअली जन चौपाल कार्यक्रम के तहत यूपी के लोगों को संबोधित करेंगे। बता दें कि रविवार की शाम तक मंच-पंडाल और व्यवस्थाओं की तैयारी कर ली गई थी।
वहीं सुरक्षा की लिहाज से एसपीजी के अधिकारियों ने पुलिस बल को ब्रीफ किया। वहीं वायुसेना के हेलिकॉप्टर ने लैंडिंग का रिहर्सल और शहर के ऊपर चक्कर लगाए। पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। पीएम के काफिले में शामिल रहने वाली करीब 40 गाड़ी रविवार को ही वर्धमान कॉलेज में पहुंच गईं। जैमर वाली गाड़ी भी एक दिन पहले ही पहुंच गई। इन गाड़ियों से भी बाकायदा ट्रायल किया गया।