पेयजल की समस्या पर लोगों का भड़का गुस्सा, निगम दफ्तर का घेराव, कांग्रेस ने भी दिया समर्थन Featured

पेयजल की समस्या पर लोगों का भड़का गुस्सा, निगम दफ्तर का घेराव, कांग्रेस ने भी दिया समर्थन

Jagdalpur Water Crisis: पेयजल की समस्या के खिलाफ प्रदर्शन को कांग्रेस पार्षदों का समर्थन मिला. वार्ड वासियों के साथ पार्षदों ने निगम कार्यालय का घेराव कर जमकर बवाल काटा.

जगदलपुर में चार वार्डो के लोगों ने मंगलवार को नगर निगम कार्यालय का घेराव कर दिया. वार्डवासियों के प्रदर्शन को कांग्रेस का भी साथ मिला. कांग्रेस पार्षद ने कहा कि निगम में बैठे अधिकारी और जनप्रतिनिधि को जनता के सरोकार से मतलब नहीं है.

पेयजल की समस्या का समाधान करने के बजाय जनप्रतिनिधि फोटो सेशन में व्यस्त हैं. राजेंद्र नगर, छत्रपति शिवाजी, महाराणा प्रतापदेव और गुरु गोविंद सिंह वार्ड के लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं.

 

बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव से पहले जगदलपुर नगर निगम में बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों के बीच घमासान मचा हुआ है. एक मामला निगम में नेता प्रतिपक्ष उदयनाथ जेम्स के चैंबर का है. दूसरी तरफ चार वार्डो में पेयजल की समस्या के खिलाफ कांग्रेसियों ने भी मोर्चा खोल दिया है.

कांग्रेस पार्षदों ने वार्ड वासियों के साथ निगम कार्यालय का घेराव कर जमकर बवाल काटा. पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि निगम के अंतर्गत और वार्ड में भी पेयजल और साफ सफाई की समस्या है.

प्रदर्शन को कांग्रेस का मिला साथ

 

उन्होंने कहा कि पेयजल की समस्या दूर नहीं होने पर कांग्रेस उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होगी. महापौर सफिरा साहू कांग्रेस को मुद्दा विहीन बताते हुए झूठी जानकारी फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वार्ड वासियों से बकायदा बातचीत हुई है. वार्ड वासियों ने पानी की समस्या से इंकार किया है. महापौर ने कहा कि कांग्रेस ध्यान भटकाने के लिए पेयजल की समस्या को मुद्दा बना रही है

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed