Agriculture Budget 2024: बजट में किसानों के लिए खुला खजाना, वित्त मंत्री ने पीएम किसान क्रेडिट कार्ड योजना पर किया बड़ा ऐलान
PM Kisan Credit Card: बजट किसानों के लिए खजाना खोला गया है. वित्त मंत्री पीएम किसान क्रेडिट कार्ड योजना को लेकर बजट पेश करते हुए बड़ी बात कही, आइए जानते हैं.
PM Kisan Credit Card: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आम बजट पेश किया. इस बजट में किसानों का खासा ध्यान रखा गया. बजट में किसानों कई सौगातें मिलीं. जिनमें से एक अच्छी खबर पीएम किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर भी आई. वित्त मंत्री ने कहा कि देश के पांच राज्यों में जन समर्थ आधारित किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे.
https://x.com/PIBHindi/status/1815625856989179913?t=U_mEHgNv-gbmWVZN0_m_NA&s=19