Mumbai Rains Live: मुंबई में बारिश का रेड अलर्ट जारी, रेलवे ट्रैक-सड़क, दुकान और घर सब पानी-पानी, सीएम शिंदे ने की ये अपील
मुंबई में बारिश की स्थिति की सीएम शिंदे समीक्षा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मंत्रालय की आपदा प्रबंधन इकाई से भारी बारिश के कारण राज्य और मुंबई में बाढ़ की स्थिति और समग्र भारी बारिश की समीक्षा कर रहे हैं. इस बैठक में राहत और पुनर्वास मंत्री अनिल पाटिल, मुंबई शहर जिला संरक्षक मंत्री दीपक केसरकर, मुंबई उपनगरीय जिला संरक्षक मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा, मुख्य सचिव सुजाता सौनिक, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. आई. एस चहल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विकास खड़गे, आपदा विभाग की सचिव सोनिया सेठी आदि उपस्थित हैं.
बारिश से बेहाल मुंबई को लेकर इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. मुंबई में आज दिन भर बारिश हो सकती है. दादर चौपाटी पर उंची-उंची लहरें उठना शुरू हो चुकी है. मुंबई में कुछ ही देर बाद हाई टाइट भी देखने को मिलेगी. हाईवे पर भी जमभराव हो गया है. नाले भर गए हैं. भारी बारिश के बीच सड़कें जलमग्न हो गई है.