गांव में घुसा हाथी ! रतजगा करने को मजबूर लोग... इलाके में दहशत का माहौल
Elephant Terror in Chhattisgarh : जंगली हाथी के इस आतंक से आसपास के लोगों का जीना बेहाल है. मामले की जानकारी वन विभाग को भी दे दी गई है. बताया जा रहा है कि जनकपुर में मध्य प्रदेश से हाथी मवई नदी के किनारे पहुंच आया है.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले में एक भयानक हाथी ने खूब उत्पात मचाया हुआ है. जंगली हाथी के इस आतंक से आसपास के लोगों का जीना बेहाल है. मामले की जानकारी वन विभाग को भी दे दी गई है. बताया जा रहा है कि जनकपुर में मध्य प्रदेश से हाथी मवई नदी के किनारे पहुंच आया है. वहीं, इन सब के चलते आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल कायम है. इसी कड़ी में गांववासी रात में सो नहीं पा रहे और रतजगा करने को मजबूर है.
चौकन्ना हुआ वन विभाग
इधर, वन विभाग को हाथी की सूचना मिलते ही अमला हाथी पर नजर बनाए हुए है. बता दें कि वनांचल क्षेत्र और पार्क क्षेत्र की वजह से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा जंगलों से लगी हुई है. यहां आए दिन वन्य प्राणी शेर, भालू हाथी का आना-जाना लगा रहता है. लेकिन कई बार हाथी रहवासी इलाकों में भी नज़र आ जाते हैं.