रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के पुलिस अफसरों को निर्देश दिया है कि वे अंतरराज्यीय गांजा तस्करी पर रोकथाम के लिए कड़ी कार्रवाई करें और भारत सरकार के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को पत्र लिखने भी कहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गृह विभाग की समीक्षा बैठक में पुलिस अधिकारियों से कहा है कि हुक्का बार पर सख्त कार्रवाई करें, ताकि उसे चलाने वाले दोबारा चालू न कर पाएं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिसकर्मियों को यथासंभव साप्ताहिक अवकाश देने और महिलाओं की सुरक्षा हेतु शीघ्र ही App बनाने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि डीजीपी स्कॉलरशिप (DGP Scholorship) शहीद विनोद चौबे के नाम दिए जाएं। राजधानी समेत प्रदेश के तमाम शहरों में बढ़ते अपराध के मद्देनजर सीएम ने कहा है कि शाम ढलते ही शहर में पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी दिखनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने एक महत्वपूर्ण निर्देश चिटफंड पीड़ितों के संदर्भ में भी दिया है। उन्होंने कहा है कि चिटफंड के फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करें। बस्तर फाइटर भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूरी करने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए हैं।