इस सत्र में कुल पांच बैठक होंगी। छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रमुख सचिव चंद्र शेखर गंगराड़े ने शुक्रवार को यहां बताया कि छत्तीसगढ़ की पंचम विधानसभा का 11वां सत्र सोमवार 26 जुलाई से प्रारंभ होकर शुक्रवार 30 जुलाई तक चलेगा।
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार यानी 26 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। इस सत्र में कुल पांच बैठक होंगी। छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रमुख सचिव चंद्र शेखर गंगराड़े ने शुक्रवार को यहां बताया कि छत्तीसगढ़ की पंचम विधानसभा का 11वां सत्र सोमवार 26 जुलाई से प्रारंभ होकर शुक्रवार 30 जुलाई तक चलेगा।
वहीं प्रमुख सचिव ने बताया कि सत्र के दौरान सोमवार से शुक्रवार तक प्रश्नोत्तर काल होगा तथा अन्य शासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे। वहीं शुक्रवार 30 जुलाई को अंतिम ढाई घंटों के दौरान अशासकीय कार्य संपादित होंगे। उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान कोविड-19 के संबंध में दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा।
विधानसभा में विपक्ष के नेता धर्मलाल कौशिक ने कहा कि भाजपा किसानों के लिए खाद और बीज की कमी, ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती और बिगड़ती कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को उठाएगी