राहुल गांधी पर विवादित बयान देना पड़ा महंगा, शिंदे गुट के MLA संजय गायकवाड के खिलाफ FIR
Sanjay Gaikwad News: शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड ने विवादित बयान देते हुए कहा कि जो राहुल गांधी की जुबान काटेगा उसको वो 11 लाख रुपये देंगे.
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर विवादित बयान देने वाले शिवसेना विधायक संजय गायकवाड के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है. बुलढाणा सिटी पुलिस स्टेशन में शिंदे गुट के विधायक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2), 351(4), 192 and 351(3) के तहत केस दर्ज किया गया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केस दर्ज कराई है.
संजय गायकवाड ने कहा था, ''कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जिस तरह का बयान दिया है उससे कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है. लोकसभा चुनाव में उन्होंने झूठ फैलाकर वोट लिया कि संविधान खतरे में है, बीजेपी संविधान बदल देगी और आज अमेरिका में उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने जो आरक्षण दिया था, उन्होंने कहा था कि वे आरक्षण खत्म कर देंगे.. उनके मुंह से ऐसे शब्द निकले हैं... जो उनकी जीभ काटेगा, मैं उसे 11 लाख रुपये दूंगा...''
शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी की है.
कांग्रेस ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "शिवसेना विधायक संजय गायकवाड ने नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी की है. इसे लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बुलढाणा पुलिस स्टेशन में संजय गायकवाड के खिलाफ FIR दर्ज कराई."
गायकवाड के बयान पर BJP ने क्या कहा?
बीजेपी ने शिंदे गुट के विधायक गायकवाड के बयान का समर्थन नहीं किया. महाराष्ट्र बीजेपी चीफ चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि वह शिवसेना विधायक की टिप्पणियों का समर्थन नहीं करते हैं. बावनकुले ने गायकवाड़ की टिप्पणियों से बीजेपी को अलग किया. उन्होंने कहा, ‘‘मैं गायकवाड़ की टिप्पणियों का समर्थन नहीं करूंगा.’’
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘राजीव गांधी ने कहा था कि आरक्षण देने का मतलब बेवकूफों को समर्थन देना है. अब राहुल गांधी कहते हैं कि वह आरक्षण खत्म कर देंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय को जागरूक करेंगे तथा उन्हें नेहरू, राजीव गांधी और राहुल गांधी की टिप्पणियों के बारे में जानकारी देंगे. बल्कि मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे को इसके बारे में सोचना चाहिए.’’
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कहा, ‘‘संजय गायकवाड़ समाज और राजनीति में रहने लायक नहीं हैं. हम देखना चाहते हैं कि क्या महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस गायकवाड़ के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप लगाते हैं.’’ कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य भाई जगताप ने कहा, ‘‘मैं ऐसे लोगों और टिप्पणियों की निंदा करता हूं. इन लोगों ने राज्य की राजनीति को बर्बाद कर दिया है.’’