CM Yogi Adityanath: पूर्व मंत्री रामसरन वर्मा ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती के कार्यकाल को सीएम योगी से बेहतर Featured

BJP के पूर्व मंत्री ने सीएम योगी को बताया बेकार और नकारा, मायावती को बताया बेहतर मुख्यमंत्री

CM Yogi Adityanath: पूर्व मंत्री रामसरन वर्मा ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती के कार्यकाल को सीएम योगी से बेहतर मुख्यमंत्री बताया और कहा कि तब रिश्वतख़ोरी तो नहीं होती थी.

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक के पिता राम सरन वर्मा ने अपनी ही सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती के कार्यकाल की तारीफ की और उन्हें सीएम योगी से बेहतर मुख्यमंत्री बताया. राम सरन वर्मा ने कहा कि मायावती के कार्यकाल में रिश्वत खोरी नहीं होती थी

रामसरन वर्मा ने कहा कि इनसे अच्छा तो मायावती थीं कम से कम रिश्वत खोरी तो नही होती थी. सरकार में पैसा बिलकुल बंद हुआ था. मैं किसी से नहीं डरता हूँ सब कुछ कह देता हूं. पूर्व मंत्री का ये बयान अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. राम सरन अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि दो अक्टूबर तक अगर उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो वो आगे भी अपने विरोध प्रदर्शन को जारी रखे.

 

पूर्व मंत्री ने कहा कि हमें आर-पार की लड़ाई लड़नी है. अगर आप लोग लड़ाई के लिए सजग नहीं होंगे तो मैं कोई आंदोलन नहीं करूंगा. आपको बता दें कि रामसरन वर्मा बीजेपी सरकार में राज्यमंत्री रह चुके हैं. उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव को लड़ने से मना कर दिया था और अपने बेटे विवेक वर्मा को टिकट देने की सिफ़ारिश की थी. जिसके बाद बीजेपी ने उनके बेटे को बीसलपुर सीट से टिकट दिया और वो चुनाव जीतकर विधायक बने.

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 12879/9 "
RO No 12822/9 "
- RO No 12879/9 - "
RO No 12879/9 "

MP info RSS Feed