जिसकी जात का पता नहीं वो गन्ने की बात करता है... अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी की जाति पर किया हमला, फिर...
लोकसभा में आम बजट पर चर्चा के दौरान अनुराग ठाकुर के बयान पर खूब हंगामा हुआ. अनुराग ठाकुर ने जाति जनगणना के संदर्भ में राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसकी जात का पता नहीं वो गन्ने की बात करता है.
लोकसभा में आम बजट 2024 पर चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी पर तीखे हमले किए. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की ओर से लगातार उठाए जा रहे जाति जनगणना के मसले के संदर्भ में कहा कि जिसकी जात का पता नहीं वो गन्ने की बात करता है. इस पर सदन में हंगामा हो गया. फिर विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने मुझे इंसल्ट किया है. मुझे बोलना है. जितना आप मेरा इंसल्ट करना चाहते हैं कीजिए.. खूब कीजिए.. लेकिन एक दिन हम यहां पर जाति जनगणना को पास करेंगे.
इस पर अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर फिर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उधार की बुद्धि से राजनीति नहीं चलती है. उन्होंने कहा कि आजकल कुछ लोगों पर जातिगत जनगणना का भूत सवार है. उन्होंने फिर कहा कि मैंने कहा था कि जनको जात का पता नहीं वो गन्ने की बात करता है. मैंने किसी का नाम नहीं लिया था.
राहुल बोले- नहीं चाहिए माफी
इस दौरान सदन में खूब हंगामा हुआ. फिर राहुल गांधी खड़ा हुए. उन्होंने कहा कि जो भी इस देश में दलितों की, आदिवासियों की, पिछड़ों की बात उठाता है. जो भी उनके लिए लड़ता है. उसको गाली खाना ही पड़ता है. और मैं ये सब गालियां खुशी से खाऊंगा. क्योंकि महाभारत की बात हुई. महाभारत में अर्जुन को मछली की आंख दिख रही थी. उसी प्रकार मुझे सिर्फ मछली की आंख दिख रही है. जाति जनगणना हम करा कर दिखाएंगे. आपको जिनती गाली देनी है हम खुशी से लेंगे.
फिर राहुल गांधी ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है. उन्होंने मुझे इंसल्ट किया है. मगर मैं अनुराग ठाकुर से कोई माफी नहीं चाहता हूं. कोई माफी की जरूरत नहीं है. मैं लड़ाई लड़ रहा हूं. आप मुझे जितनी गाली देनी है दीजिए. मैं आपको माफी मांगने के लिए नहीं कहूंगा.
फिर अखिलेश यादव खड़े हुए और कहा कि मैं अनुराग ठाकुर से पूछना चाहता हूं कि आपने जाति कैसे पूछ ली. आप जाति कैसे पूछ सकते हैं. तुम पूछ के दिखाओ जाति. फिर अनुराग ठाकुर ने अपना भाषण दोबारा शुरू किया.