पिनकापार एवं नवागांव में 55 कृषकों के खेतों में सोलर पंप स्थापित Featured

बोलता गांव डेस्क।।1972957 untitled 16 copy

अब सिंचाई हेतु सोलर पंप को पहचान की आवश्यकता नहीं है। किसानों की जागरूता के कारण अब कोई भी ग्राम सोलर पंप स्थापना से वंचित नहीं रहा है। सोलर पंप स्थापना से कृषकों के आय में दोगुना बढ़ोतरी होने के साथ कृषकों द्वारा लगातार सोलर पंप स्थापना हेतु मांग की जा रही है।

 

क्रेडा द्वारा राजनांदगांव जिले में अब तक कुल 4 हजार 116 नग पंप स्थापित किये जा चुके है। छुरिया विकासखण्ड के ग्राम पिनकापार एवं नवागांव में महिलाओं की जागरूकता के कारण 55 कृषकों के खेतों में सोलर पंप स्थापित हुआ है, जिसमें अधिकांश पंप ग्राम के नदी, नाला, किनारे स्थापित है जो कि सरफेस पंप हैं। ग्राम पिनकापार की श्रीमती भोमिन बाई कंवर ने कि उनके खेत में 5 एचपी क्षमता के सोलर पंप स्थापित है, जहां पर लगभग 8-10 एकड़ जमीन है।

 

पहले सिंचाई का साधन नहीं होने के कारण मानसून पर निर्भर रहते थे तथा समय पर वर्षा नहीं होने के कारण फसल बर्बाद हो जाता था। सोलर पंप लगने के पहले कुल जमीन से लगभग आय 1 लाख 50 हजार रूपए होती थी। सोलर पंप लगने से उसी खेत में अब सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था होने से 5-6 लाख रूपये के धान का उत्पादन हो रहा है। धान की फसल कटने के बाद गेहूॅ, चना, सब्जी जैसे भाटा, गोभी, बरबट्टी, टमाटर का उत्पादन करते हैं जिसमें लगभग 40 से 50 हजार रूपये की अतिरिक्त आय होती है।

 

ग्राम पिनकापार की श्रीमति इंदबती यादव, गीतालाल यादव, चैनूराम कंवर, सुकालू राम कंवर द्वारा बताया गया कि सिंचाई की व्यवस्था के अभाव के कारण खेत बंजर जैसे रहता था। सोलर पंप लगने के बाद अब प्रति एकड़ आय 30 से 40 हो रही है। अब सारा गांव खुश है क्यों कि गांव में लगभग 55 नग पंप लगे हैं एवं एक दूसरे से सिंचाई के लिए पानी ले कर कृषि कार्य कर रहे हैं। ग्राम करमरी के नेमसिंग साहू द्वारा बताया गया कि कृषि विभाग से प्रेरणा ले कर नाला के किनारे में सोलर पंप लगाये।

 

गांव में कुल 10 कृषकों के यहां सोलर पंप लगा है। 4 एकड़ जमीन में अब पानी की पूर्ति होने के बाद लगभग 10-11 एकड़ दूसरे कृषकों के जमीन में पानी सिंचाई कर सालाना 50-60 हजार रूपये का आय कर लेते हैं, जो खेत से उत्पादन होने वाले धान, चना, गेहूँ, सब्जी के अतिरिक्त है। कृषकों के साथ-साथ गौठान एवं चारागाहों में भी सोलर पंप स्थापित किये जा रहे हैं। कई ऐसे ग्राम हैं जहां पर 15-20 नग पंप स्थापित हैं। राज्य शासन द्वारा 'सौर सुजला' योजना अंतर्गत स्थापित की जाने वाली सोलर पंप का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के कृषकों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराया जाना है

 

 

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed