छत्तीसगढ़: भ्रष्टाचार की दास्तान कहता गौठान

छत्तीसगढ़ के दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के ग्राम जंजगिरी जो की प्रदेश सरकार के मंत्री ताम्रध्वज साहू का ना सिर्फ निर्वाचन  क्षेत्र है बल्कि उनके ग्राम पाउवारा से लगा गाँव व दुर्ग जनपद के अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख का गृह ग्राम है। जहां पहली ही बारिश में ढहे गौठान की गुणवत्ता व निर्माण में व्याप्त भ्रष्टाचार  की पोल खोल कर रख दी है. गौठान सहिंत नरवा गरवा घुरवा बॉडी सहिंत गोबर खरीदी में सिर्फ और सिर्फ भ्र्ष्टाचार का खेल चल रहा है जिसमे निर्वाचित प्रतिनिधियों सहिंत अधिकारियों की मिलीभगत को नकारा नही जा सकता ।

संलग्न अधिकारियों के बर्खास्तगी की मांग

गाँव गाँव मे गौठानों के नाम लाखों की बर्बादी की गई इन गौठानों में ना पशु ना चारा ना पानी किसी का कोई ठिकाना नही है बल्कि इसकी व्यवस्था हेतु मिलने वाली धनराशि भी भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ रही है उक्त आरोप जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़  के दुर्ग जिला ग्रामीण अध्यक्ष सतीश पारख ने पंचायत सरपंच, सचिव, संलग्न इंजीनियर, सहिंत जनपद पंचायत के प्रतिनिधियों व कार्यपालन अधिकारी पर लगाये हैं।उन्होंने सरकार की इस महती योजना के धराशायी होने पर संलग्न अधिकारियों के बर्खास्तगी की मांग की है ।

godan durg

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही शहरों व ग्राम की सड़कों पर आवारा भूखे प्यासे घूम रहे मवेशियों को कॅरोना काल के चलते  इन गौठानों में रखने व उनके चारा पानी के व्यवस्था की मांग उन्होंने प्रशासन व सरकार से की थी और पहली ही बारिश में इस योजना ने ढह कर भ्रष्टाचार  की पोल खोल दी है जिस पर जिम्मेदारों पर कार्यवाही तय कर तत्काल बर्खास्तगी की कार्यवाही होनी चाहिए। 

अधिकारीओं ने इसे प्राकृतिक आपदा कहा 

गौठान के ढहने पर जिला पंचायत अधिकारी द्वारा इसे प्राकृतिक आपदा कहकर  भ्रष्टाचार को छुपाने का आरोप श्री पारख ने लगाया कि इस तरह की बातें कहकर पंचायत अधिकारी अपना जुर्म छिपा नही सकते ।जो स्पष्ट दिखाई दे रहा है।उन्होंने कहा की यदि यह प्राकृतिक आपदा होती तो ओर भी जन धन की हानि होती सिर्फ गौठान नही ढहता क्या यह तो गनीमत है कि गौठान में पशु नही थे नही तो पशुधन की हानि भी होती फिर भी अधिकारी यूँ ही बहाने बना अपने मातहत अधिकारियों के  भ्रष्टाचार को छिपाने ओर उन्हें बचाने का प्रयास करने से बाज नही आते।

godan durg 2

आपको बता दें छत्तीसगढ़ सरकार गौठान के जरिए गांव में शहरों में घूम रहे मवेशियों को एक निश्चित आश्रय स्थल देती है यहां मवेशियों के चारे पानी तथा छांव की भरपूर व्यवस्था रहती है वहीं दूसरी तरफ इस तरह के भ्रष्टाचारी सरकार की इस उद्देश्य की धज्जियां उड़ाते हुए दिख रहे हैं .

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Sunday, 16 May 2021 11:58

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed