एम्स बिलासपुर में 68 पदों पर भर्ती, 23 फरवरी तक करें आवेदन Featured

बोलता गांव डेस्क।।

नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर ने प्रोफेसर समेत अन्य 68 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsbilaspur.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है।

 

एम्स बिलासपुर में फैकल्टी भर्ती अभियान के तहत कुल 68 पदों में से प्रोफेसर के 24 पद, एडिशनल प्रोफेसर के 14, एसोसिएट प्रोफेसर के 14 पद व असिस्टेंट प्रोफेसर के 16 पद भरे जाएंगे। 27 फरवरी तक उम्मीदवारों को बताए गए पते पर आवेदन की हार्ड कॉपी भेजना होगा।

 

AIIMS Bilaspur Faculty Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

  1. बेंचमार्क दिव्यांग (पीडब्ल्यूबीडी) वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।
  2. एससी व एसटी कैंडिडेट को 1000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  3. अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को 2000 रुपये एप्लीकेशन फीस देना होगा।
  4. अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के अतिरिक्त 18 प्रतिशत जीएसटी भी देना होगा।

एम्स भर्ती 2024 एचपी: आयु सीमा

प्रोफेसर व एडिशनल प्रोफेसर पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 58 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए कैंडिडेट की अधिकतम आयु 50 साल होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

AIIMS Bilaspur प्रोफेसर भर्ती 2024: चयन प्रक्रिया

  1. उम्मीदवारों को पात्रता मानदंड (एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया) के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
  2. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
  3. उम्मीदवारों को चयन समिति के समक्ष अपने कार्य/ उपलब्धियों पर अधिकतम 5 मिनट की अवधि के लिए एक प्रेजेंटेशन देनी होगी।

एम्स बिलासपुर भर्ती 2024: आवेदन पत्र भेजना का पता

एम्स बिलासपुर में फैकल्टी के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 27 फरवरी तक एप्लीकेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा:

डिप्टी डायरेक्टर, एडमिनिस्ट्रेशन, 3rd फ्लोर, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक (रिक्रूटमेंट सेल), एम्स, कोठीपुरा, बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश-174037; अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एम्स बिलासपुर की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed