बोलता गांव डेस्क।।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना अब 16 जिलों में फैल गया है। पॉजिटिविटी दर 0.38 प्रतिशत हो गई है। बुधवार को 4717 कोरोना सैंपल की जांच की गई जिसमें 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। दिनों दिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है। कई जगह मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ में इस समय कोरोना के 120 एक्टिव मरीज हो गए हैं।
बुधवार को कोरोना मरीज रायगढ़, दुर्ग, रायपुर, बेमेतरा, कोरिया और सारंगढ़ में मिले. जिनमें रायगढ़ में 7, दुर्ग में 6, कोरिया में 2, बेमेतरा, रायपुर और सारंगढ़ में 1-1 कोरोना मरीज की पुष्टि हुई। वहीं हाल ही मेें दुर्ग के भिलाई के कैम्प 1 में बुजुर्ग की कोविड से मौत हो गई थी जिनका सेक्टर 9 अस्पताल में इलाज चल रहा था. बुजुर्ग अस्पताल में तीन दिनों से एडमिट था। स्वास्थ्य विभाग के शहरी खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में दाखिल करने से पहले कोविड टेस्ट पॉजिटिव निकला था। जिसके साथ ही जिले में 24 घंटे में कॉविड के मामले बड़ गए हैं। जिले में 6 नए मामले मिलने के साथ अब तकपॉजिटिव मरीज की संख्या 13 हो चुकी हैं।