बोलता गांव डेस्क।।
रायपुर। लोक सेवा आयोग (PSC) में हुई भर्ती में कथित घोटाले का मामला परवान चढ़ता जा रहा है। इसी दौरान यह भी उजागर हुआ कि PSC में भर्ती के बाद इससे संबंधित समस्त दस्तावेज को जल्द से जल्द नष्ट करने के लिए PSC द्वारा टेंडर निकाला जाता है। चूंकि घोटाले का आरोप लगा है और मामला हाई कोर्ट में चल रहा है, इसलिए अभ्यर्थियों द्वारा दस्तावेज विनष्टीकरण का विरोध किया गया। इस बीच कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने भी CM के समक्ष यह मांग रखी कि PSC के भर्ती से जुड़े प्रश्नपत्र और अन्य दस्तावेज इतने कम समय में नष्ट न किये जाएं।