बोलता गांव डेस्क।।
बलौदाबाजार: राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर से अब तक जिलें के 7 दुकानों में अब तक 2 करोड़ 59 लाख 8 हजार रूपये की दवाईयों की बिक्री हुई है। इससे 91 हजार 617 उपभोक्ताओं ने 1 करोड़ 85 लाख 46 हजार रूपये की शुद्ध बचत की है। वर्तमान में जिलें के सभी 7 नगरी निकायों में एक-एक श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का संचालन किया जा रहा है। जिनमें लगभग 52 से 70 प्रतिशत तक की छूट एमआरपी पर दी जा रही है।
बलौदाबाजार नगर पालिका अधिकारी यमन देवांगन ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर बलौदाबाजार में अब तक 36 हजार 334 उपभोक्ताओं ने 1 करोड़ 30 लाख 30 हजार रूपये, भाटापारा में 26 हजार 936 उपभोक्ताओं ने 1 करोड़ 15 लाख 71 हजार रूपये,सिमगा में 1 हजार 947 उपभोक्ताओं ने 3 लाख 97 हजार रूपये, लवन में 10 हजार 954 उपभोक्ताओं ने 29 लाख रूपये, कसडोल में 9 हजार 331 उपभोक्ताओं ने 19 लाख 32 हजार रूपये, पलारी में 4 हजार 589 उपभोक्ताओं ने 6 लाख 75 हजार रूपये एवं टुण्डरा में 3 हजार 348 उपभोक्ताओं ने 7 लाख 28 हजार रूपये की खरीदी की है। इसमें बलौदाबाजार में लगभग 76 लाख 96 हजार रूपये,भाटापारा में 75 लाख 21 हजार रूपये, सिमगा में 2 लाख 6 हजार रूपये, लवन में 15 लाख 37 हजार रूपये, कसडोल में 11 लाख 20 हजार रूपये, पलारी में 4 लाख 72 हजार रूपये एवं टुण्डरा में 3 लाख 26 हजार रूपये की बचत हुई है।
इस तरह कुल 91 हजार 617 उपभोक्ताओं ने दवाईयों में छूट के बाद 1 करोड़ 85 लाख 46 हजार रूपये की बचत की है। बलौदाबाजार विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम सलौनी निवासी देवेन्द्र गहरवाल ने बताया कि जब से बलौदाबाजार में श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल खुला है तब से प्रति माह लगभग 1 हजार रुपये की दवाई लेता हूं। पूर्व में निजी मेडिकल स्टोर से यही दवाईयां प्रति माह लगभग 3 हजार रूपये में खरीदता था। इस तरह मैं प्रति माह 2 हजार रुपये बचा लेता हूँ जिसका उपयोग घर के अन्य जरूरी कार्याे में करता हूं। इसी तरह बलौदाबाजार नगर निवासी पिरीतराम धीवर ने कहा कि मैं अपने एवं घर के लिए हर महिने लगभग 9 सौ रूपये का दवाई निजी मेडिकल स्टोर से खरीदता था।
अब मैं इन्ही दवाईयों को श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर से लगभग 550 रूपये में खरीदता हूं। इससे लगभग मुझे प्रतिमाह 350 रूपये की बचत होती है जो कि अन्य खर्चाे में उपयोग होता है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गरीब से गरीब व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाने के लिए किए जाा रहे प्रयासों के अंतर्गत 20 अक्टूबर 2021 से श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के शहरी क्षेत्रों में जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स की स्थापना की गई है।