बोलता गांव डेस्क।।
कोपरा- अंग्रेजी माध्यम प्रयास पब्लिक स्कूल कोपरा की छात्र हेमप्रकाश पटेल पिता जितेंद्र कुमार पटेल का चयन कक्षा छठवीं में नवोदय विद्यालय पाण्डुका के लिए हुआ है। बालक के पिता शिक्षक है।
हेमप्रकाश बचपन से ही प्रतिभाशाली छात्र रहे हैं। अध्ययन कार्य मे सजगता और अपने कठिन परिश्रम से उन्होंने इस मंजिल को प्राप्त किया है।
उनके चयन पर परिजनो के साथ-साथ स्कूल के संचालक पुष्पाकर गोस्वामी और प्राचार्य युगल किशोर साहू, उप प्राचार्य किरन भारती आदि ने उनकी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए श्रीफल और कलम भेंट किया गया