बोलता गांव डेस्क।।
छत्तीसगढ़ में अप्रैल महीने में एक बार फिर से कोरोना ने सभी की चिंता बढ़ा दी थी। लेकिन मई के शुरुआत से ही कोरोना मामलो में लगातार गिरावट देखीं गई है। वहीं पिछले 24 घंटो में 31 कोरोना के नए मरीज मिले है। बता दें कि 1772 लोगो का चूर्ण टेस्ट किया गया। जिसमें 31 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं 45 लोग कोरोना से ठीक हुए है। बढ़ते संक्रमण में मामले में एक तरह से यह छत्तीसगढ़ के लिए राहत की खबर है, प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना का संक्रमण लगातार कम हो रहा है लेकिन को-मॉर्बिडिटी की वजह से रायपुर जिले में एक मरीज की मौत हो गयी है।
प्रदेश के 10 जिलों में मिले कोरोना संक्रमित
प्रदेश में सबसे ज्यादा 10 कोरोना संक्रमित मरीज दुर्ग जिले से मिले हैं। दंतेवाड़ा से 9 मरीजों की पुष्टि हुई है।